Speechless (Part 2) (From "Aladdin"|Soundtrack Version) 歌詞
Speechless (Part 2) (From "Aladdin"|Soundtrack Version) - Monali Thakur
Lyrics by:Benj Pasek/Justin Paul
Composed by:Alan Menken
लिखा है जो क्यों मानूँ मैं सब वो
सदियों से जो ना बदला
क्यों ना ज़ुबान मैं खोलूँ बताओ
मेरा तो हक़ है यह पहला
सच्चाई कहनी है इस पल
सौ क़समें हैं खाई
चाहे अब मैं सदमें पाऊँ
होगी रिहाई
तूफ़ान की मैं आहट
मैं तुमको ना दूँ राहत
खोल आई हूँ तोड़ आई हूँ सब पहरे
पहरे
ना सहूँ मैं
ना ही चुप रहूँगी
जो है वो सब कहूँगी
खोल आई हूँ तोड़ आई हूँ सब पहरे
मुझको रखना ना सहेज
पा लूँ इनसे तो मैं रिहाई
और अब लेके बिखरे पल लिखूँ मैं बस तेरी रुसवाई
है यह आवाज़ दिल से आई चुप ना रहना
और यूँ तेरे ज़ुल्मों को मैंने ना सहना
खोल आई हूँ तोड़ आई हूँ सब पहरे
पहरे
नाकामी होगी घोंटो जो तुम दम भी
ना हूँ अब किसी से कम भी
अरमानों को रोके ना पहरे
खोल आई हूँ तोड़ आई हूँ सब पहरे
पहरे